-लंका के रमना स्थित गंगा में मिली युवक की मिला लाश के बाद खुला राज

-पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद बेटे को उतार था मौत के घाट, आरोपी पिता गिरफ्तार

VARANASI

पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद एक पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। उसकी लाश पिछले दिनों लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित गंगा नदी में मिली थी। बॉडी की शिनाख्त सोनू नामक युवक के रूप में होने के बाद घटना की जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को उसके पिता बृजलाल यादव को अरेस्ट कर लिया। पिता ने पुलिस को बेटे की हत्या के पीछे रुपये का विवाद बताया।

छोटा बेटा भी arrested

रमना गांव के सामने गंगा नदी में तीन दिसंबर को पटिया में रस्सी से बंधा यह शव मिला था। बॉडी की शिनाख्त होने के बाद पुलिस सोनू यादव के घर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने जब सोनू के पिता को उसकी लाश दिखाई तो उसने पहले उसे अपना बेटे होने से इंकार कर दिया लेकिन क्षेत्रीय लोगों के यह बताने पर कि मृत युवक सोनू ही है तो पिता ने पुलिस के सामने उसे बेटा मान लिया। इस दौरान पिता ने बताया की सोनू की करेंट से मौत हुई थी और पुलिस के डर से उसने शव को गंगा में पत्थर में बांधकर डूबा दिया था। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनू की मौत सिर में चोट आने से होना बताया गया तो पुलिस ने पिता बृजलाल को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की जिसके बाद उसने यह कबूल लिया कि बेटे को उसने ही मारा था। लंका इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि बृजलाल ने बताया कि बेटा सोनू काफी मनबढ़ था। चूंकि पिता शराब पीने का आदि था। इसलिए बाप-बेटे में अक्सर पैसे को लेकर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी पैसे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। जिसके बाद बृजलाल ने सोनू के सिर पर लाठी व धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और छोटे बेटे की मदद से उसके शव को ठिकाने लगाने के लिये गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पिता और छोटे बेटे मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। और इनकी निशानदेही पर हत्या में यूज धारदार हथियार को भी रमना स्थित उसके घर से बरामद कर लिया है।