अनाथालय से लिया था गोद, मां को हो सकती है 20 साल की सजा

अमेरिका के वेस्ले दपंती ने हत्या से करीब छह महीने पहले शेरिन को भारत के एक अनाथालय से गोद लिया था। शेरिन की मां सिनी मैथ्यूज (35) पर भी ग्रैंड जूरी ने बच्चे को रात में घर से बाहर अकेला छोडऩे के अपराध में आरोप तय किए हैं। यह आरोप सिद्ध होने पर करीब 6.36 लाख रुपये के जुर्माने के साथ सिनी को दो से 20 साल तक की सजा हो सकती है।

तीन साल की बच्‍ची की मौत के आरोप में भारतीय पिता को हो सकती है मौत की सजा

US में 75 हजार भारतीयों की नौकरी खतरे में, H-1B वीजा में बदलाव का प्रस्ताव

डिस्ट्रिक अटॉर्नी ने पोस्टमार्टम के आधार पर मांगी मौत की सजा

डलास के डिस्ट्रिक अटॉर्नी फेथ जॉनसन ने कहा, 'हम अधिक नहीं कह सकते लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की सजा की मांग करते हैं।' डलास काउंटी कोर्ट की रिपोर्ट यह दर्शाती है कि शेरिन के माता-पिता को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों का भी सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि शेरिन पिछले वर्ष सात अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई थी।

तीन साल की बच्‍ची की मौत के आरोप में भारतीय पिता को हो सकती है मौत की सजा

छात्र से अंतरंग संबंध बनाने के आरोप में भारतीय मूल का शिक्षक गिरफ्तार

बच्ची का शव डलास में एक पुलिया के नीचे नाले में मिला

22 अक्टूबर को उसका शव डलास में एक पुलिया के नीचे नाले में मिला था। दांतों के आधार पर उसकी एक दिन बाद पहचान हो पाई थी। बाद में इसकी भी पुष्टि हुई थी कि वेस्ले दंपती शेरिन को प्रताडि़त किया करता था। उसे घटना वाले दिन रात में घर से बाहर निकाल दिया गया था।

तीन साल की बच्‍ची की मौत के आरोप में भारतीय पिता को हो सकती है मौत की सजा

जो थीं शाहरुख के 'स्वदेश' की प्रेरणा, अमेरिकी पुलिस ने उन्हीं से मांगा पहचान का सबूत

International News inextlive from World News Desk