फ्रांस के पैरिस की है घटना

हम बात कर रहे हैं फ्रांस में लाइव कवरेज के दौरान हुई एक घटना की जहां अन्ना बारानोवा नाम की एक महिला रिपोर्टर पैरिस में चल रहे आंदोलन की लाइव कवरेज कर रही थी। इसी दौरान काले रंग के कपड़े पहने हुए एक नकाबपोश आया और अन्ना को पीछे से थप्पड़ मार कर चला गया। अन्ना के कुछ रिसपान्स न देने पर नकाबपोश ने एक बार फिर से अन्ना को पीछे से तमाचा जड़ दिया। रिपोटिंग करने के चलते अन्ना ने कोई रिस्पान्स नहीं दिया। कुछ देर बाद ही सामने से एक शख्स ने कैमरे के सामने ताली बजाना शुरु कर दिया। तब कहीं जाकर अन्ना को एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। इसके बाद एक पल के लिए उसकी आंखे बंद हो गईं।

महिला रिपोर्टर ने पहन रखा था हेलमेट

घटना फ्रांस के पैरिस में चल रहे आंदोलन के दौरान हुई। जिसके बाद महिला रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आंदोलन के चलते महिला रिपोर्टर ने सिर पर हेलमेट पहन रखा था जिसके चलते उसे थप्पड़ ज्यादा जो से नहीं लगा। महिला रिपोर्टर ने बताया कि रिपोटिंग के दौरान ऐसी कई मुश्िकलें आती है लेकिन उन परेशानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ज्ञात हो कि इन दिनो फ्रांस में नए श्रम कानूनों के खिलाफ सैकड़ो लोक सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी फायरिंग भी कर रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk