- बाढ़ का पानी घटने से चलेंगी कुछ ट्रेंस तो कुछ अब भी कैंसिल

GORAKHPUR: पूर्व मध्य रेलवे में बाढ़ का पानी अब रेल ट्रैकों से हटने लगा है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने प्रभावित चल रही कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है जिससे पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। हालांकि अब भी कई टे्रंस कैंसिल की गई हैं, जिससे संबंधित रूट के पैसेंजर्स की दिक्कत बनी रहेगी।

--------

इनका संचालन शुरू

- 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचलन गुवाहाटी से 25 सितम्बर से

- 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का संचलन जम्मूतवी से 27 सितम्बर से

- 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचलन गुवाहाटी से 27 सितम्बर से

- 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का संचलन जम्मूतवी से 22 सितम्बर से

-------

यह ट्रेंस रहेंगी कैंसिल

- 27 सितम्बर एवं 4 अक्टूबर, 2017 को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस

- 26 एवं 30 सितम्बर व 3 एवं 7 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- 29 सितम्बर, 2 एवं 6 अक्टूबर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस

- 26 सितम्बर एवं 3 अक्टूबर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस

- 28 सितम्बर एवं 5 अक्टूबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

- 24 सितम्बर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस

- 2 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस

- 28 सितम्बर एवं 5 अक्टूबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस

---------

बॉक्स

नियमित रूट से चलेगी अवध असम एक्सप्रेस

पूर्व सीमांत रेलवे के कुमेदपुर-खुरियल रेल खण्ड के बीच रेल पथ के ठीक हो जाने से परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही 15909-15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ असम अवध एक्सप्रेस 22 सितम्बर अपने नियमित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-बरसोई के रास्ते नियमित रूप से चलेगी।

--------

दो जोड़ी ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच

त्योहार में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ व सुविधा को देखते हुए 19165/19166 अहमदाबाद- दरभंगा- एक्सप्रेस में एसी थर्ड का एक एक्स्ट्रा कोच अहम दाबाद से 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक और दरभंगा से 25 सितंबर से 3 जनवरी 2018 तक , 19409/19410 अहमदाबाद -गोरखपुर-अहमदाबाद ए क्सप्रेस में अहमदाबाद से 28 सितंबर से 27 अक्टूबर तक व गोरखपुर से 30 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक एसी थर्ड एवं स्लीपर का एक-एक एक्स्ट्रा क ोच लगाए जाएंगे।