ऐसी हरकतें नहीं होंगी स्वीकार्य
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड और दिग्गज स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड के पूर्व स्टार मिडफील्डर बेकहेम ने कहा- फीफा में जो कुछ भी हो रहा है वह बेहद घटिया और शर्मनाक है। हम सबके पसंदीदा खेल फुटबॉल के लिए यह घटना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती है। फीफा को इस तरह के किसी भी शर्मनाक मामले से दूर रहना चाहिए, ताकि फुटबॉल फैंस को यह खेल अच्छा लगता रहे।

फीफा में अब बदलाव की जरूरत
साल 2018 के वर्ल्डकप की मेजबानी इंग्लैंड को दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने के बावजूद असफल रहे बेकहम ने कहा,  ‘शीर्ष पर बैठा कोई व्यक्ति ही फुटबॉल पर एकाधिकार नहीं है, बल्कि इसमें तो दुनियाभर के लाखों-करोड़ों प्रशंसकों की हिस्सेदारी है। अब समय आ गया है कि फीफा में बदलाव किया जाए और हम सभी को इसका स्वागत करना चाहिए।’ पिछले सप्ताह स्विटजरलैंड और अमेरिका की जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के आरोपों में फीफा के कुछ शीर्ष अधिकारियों को अरेस्ट कर लिया था जिससे फुटबॉल जगत में खलबली मच गई। इसके बाद लगातार पांचवीं बार फीफा के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए सेप ब्लैटर ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk