नैतिक समिति करेगी जांच

इस वर्ष स्विटजरलैंड और अमेरिकी अधिकारियों की जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर धीरे धीरे भ्रष्टाचार की परते खुलती जा रही हैं। ऐसे में अब इस बार आरोपों में घिरे महासचिव जेरोम वाल्के पर एक्शन लिया गया है। जी हां अब फीफा के निवर्तमान अध्यक्ष सैप ब्लाटर का दाहिना हाथ समझे जाने वाले महासचिव जेरोम वाल्के को भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फीफा ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा "फीफा ने वाल्के पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अब फीफा की नैतिक समिति इस मामले में अपनी जांच करेगी।"

टिकट तय दामों से अधिक

फ्रांस के 54 वर्षीय वाल्के फीफा के महासचिव के पद पर साल 2007 से आसीन थे। उन पर विश्व कप मैचों की टिकटों को उनके तय दामों से अधिक कीमत पर बेचने का आरोप है। वाल्के के निलंबन के साथ ही फीफा पर भ्रष्टाचार का साया गहराता जा रहा है। इसी वर्ष मई में अमेरिकी न्याय विभाग ने फीफा अधिकारियों सहित 14 लोगों पर ठगी, लेन-देन में धोखाधड़ी और मनी लांडरिंग के मामलों में आरोपित किया है। मई में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा आरोपित होने वाले संदिग्धों में फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। उनमें से सात फीफा अधिकारियों को ज्यूरिख में फीफा के वार्षिक महासम्मेलन से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया था।

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk