इंदौर के चिड़ियाघर में जंग

इंदौर के चिड़ियाघर में दो जंगली जानवरों के बीच एक खूंखार जंग देखने को मिली जिसके परिणाम को देखकर आप चौंक सकते हैं. दरअसल चिड़ियाघर के सफेद टाइगर और जंगली कोबरा के बीच खतरनाक जंग हुई. गौरतलब है कि दोनों जानवरों के बीच अपने आपको सर्वोत्तम और अधिक ताकतवर सिद्ध करने की जंग करीब दस मिनट तक चली. इस जंग में आखिरकार सफेद टाइगर की मौत हो गई और जंगली कोबरा बुरी तरह घायल हो गया.

चिड़ियाघर प्रशासन को खबर नहीं

इस मामले में सबसे खास बात यह है कि चिड़ियाघर प्रशासन को इस जंग के बारे में कानो-कान खबर भी नही लगी. लेकिन इसके बाद चिड़ियाघर के एक कर्मचारी राकेश ने टाइगर को अपने पिंजड़े में बेहोश देखा और इसकी जानकारी प्रभारी उत्तम यादव तक पहुंचाई. इसके बाद प्रभारी यादव ने बाड़ा खुलवाकर टाइगर की चित्सिकीय जांच करवाई. इस जांच में टाइगर को मृत घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही टाइगर के करीब ही जंगली कोबरा को पाया गया जो बेहोशी की अवस्था में था.

पहले भी निकले मरे हुए सांप

इंदौर के चिड़ियाघर में रखे गए सफेद टाइगर और सांपों के बीच इससे पहले भी कई बार जंग हो चुकी है. क्योंकि चिड़ियाघर प्रशासन ने टाइगर के बाड़े से कई बार मरे हुए सांप निकाले हैं. इस समस्या के लिए चिड़ियाघर में एक सपेरा भी रखा गया था. लेकिन टाइगर का बाड़ा नाले के पास होने की वजह से सांप अंदर आ जाते हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk