- बैठक शुरू होते ही आमने-सामने अखिलेश व शिवपाल

- अखिलेश समर्थकों की नारेबाजी से भड़के शिवपाल

- वरिष्ठ नेताओं को हो गया था बवाल होने का आभास

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी का मुख्यालय मंच पर मुलायम, अखिलेश समेत तमाम बड़े नेता बैठक शुरू होते ही शिवपाल ने माइक संभाला और 'जय अखिलेश' के नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग लुटेरे और दलाल हैं, समाजवादी पार्टी को बरबाद कर दिया, लेकिन समाजवादियों को परास्त नहीं कर सकते हैं। ये बेहद कम लोग हैं। अचानक मुख्यमंत्री ने माइक थामा और बोले कि चाहे जो आरोप लगा लीजिए लेकिन एक बार हमें भी बोलने का मौका मिलना चाहिए। कार्यकर्ताओं से बोले कि जो लोग बात नहीं सुनना चाहते हैं वे चले जाएं। पार्टी और नेताजी के अलावा कोई नारा नहीं लगेगा।

नेताओं को हो गया था आभास

मंच संचालन कर रहे पार्टी प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने भी नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा बहादुर न बनिए और बात सुनिए। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने यहां कोई बवाल नहीं होना चाहिए। पूरे देश की नजरें यूपी पर है। जो पार्टी अनुशासन में नहीं रहेगी, आगे नहीं जाएगी। देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो नेताजी को न जानता हो। मुलायम, अखिलेश, शिवपाल पार्टी के एसेट हैं। आज यहां से कोई गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी एकजुट होकर रजत जयंती समारोह को सफल बनाने और चुनाव में बहुमत पाने के लिए मिलकर काम करने का आहवान किया।