कौन उठा सकेगा सुविधा का लाभ
सूत्रों का कहना है कि ऐसे अंशधारक जिनका पीएफ और बैंक खाता आधार नंबर के साथ जुड़ा हुआ है, वह लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. फिलहाल के लिए सदस्यों को पैसे प्राप्त करने में कागजी कार्रवाई के बाद भी 30 दिन या इससे भी ज्यादा का वक्त बन गया है.

ऑनलाइन क्लेम पर मिलेगी निकासी और ट्रांसफर दोनों की सुविधा  
वहीं आधार नंबर पहचान का किसी भी समय और किसी भी जगह प्रमाणिकता उपलब्ध कराता है. इसलिए धोखाधड़ी की आशंका जरा कम हो जाती है. वहीं सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन क्लेम पीएफ की निकासी और ट्रांसफर दोनों पर बराबर लागू होगा. जानकारी है कि दोनों ही तरह की एप्लीकेशन महज तीन दिन में निपटा दी जाएंगी.  

इससे पहले EPFO ने दी थी जानकारी पाने की सुविधा
वहीं इससे पहले इंप्लॉइज प्राविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) अपने सदस्यों को ऑनलाइन जानकारी पाने की सुविधा दे चुका है. खबर के अनुसार EPFO के 4 करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारक 16 अक्टूबर से अपने एकाउंट्स की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से हासिल कर रहे हैं. यह सुविधा EPFO सदस्यों के लिये विशेष रूप से तैयार पोर्टल पर उपलब्ध की जा रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk