लीड रोल में 160 किलो का गोपी
निर्देशक अजय चंडोक ने कहानी को काफी गंभीरता से उठाया है. इस फिल्‍म को सिर्फ कॉमेडी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन, इमोशन, फैमिली ड्रामा, रोना-धोना, हंसना सब कुछ है. फिल्‍म की निर्माता है विधि आचार्य. जो फिल्‍म में लीड रोल निभाने वाले गणेश आचार्य की पत्‍नी हैं. फिल्‍म विधि आचार्य होम प्रोडक्शन के बैनर पुष्पा क्रिएशन के तले बनी है. इस फिल्‍म में सबसे मजेदार किरदार के रूप में गोपी को दिखाया गया है. उसका वजन 150 किलो से ऊपर है और वह अपनो की तलाश में भटकता है. इसके अलावा नृत्‍य निर्देशन भी गणेश आचार्य ने ही किया है. गौरलतब है कि अक्‍सर फिल्‍मों में रोल निभाने के लिये वजन कम करने की खबरें आती है, लेकिन इस फिल्‍म में गणेश आचार्य ने करीब 30 से 40 किलो तक का वजन बढ़ाया है. उन्‍होंने अपने रोल में पूरी तरह से फिट बैठने की कोशिश की है.

यात्रा हास्य और मनोरंजन से भरपूर
यह फिल्‍म दो जुड़वा भाइयों के बिछड़ने की कहानी है. मासूम और प्यारा गोपी (गणेश आचार्य) बहुत मोटा है. वह दिनभर कुछ न कुछ खाता रहता. गोपी अपने दादा (प्रेम चोपड़ा) के कहने पर राजस्थान के एक छोटे से गांव से अपने बिछड़ी मां (इंद्राणी) और जुड़वां दुबले पतले भाई (मनिंदर) की तलाश में मुंबई जाता है. दोनों ही गोपी से जन्म से बिछड़ गए थे. गोपी के पास न उनकी फोटो होती है और न कोई और सुराग. वह अपना फोटो लिए ही उन्हें ढूंढता. फिल्मों में की तरहा उसे लगता है कि उसका जुड़वां भाई भी उसी की तरह नजर आता होगा. इस दौरान मां और भाई को खोजने की गोपी की यात्रा हास्य और मनोरंजन से भरपूर है. इस दौरान कई हास्‍यपूर्ण डॉयलॉग और सीन दिये गये है. वह लैंड माफिया डॉन बाबा (हनीफ हिलाल) से भिड़ जाता है. इसके अलावा वह अपने भाई और सेक्सी अंजलि (नुपूर शर्मा) के बीच गलतफहमियां पैदा करता है.

 




डांस के साथ साथ फाइटिंग भी

इस कॉमेडी फिल्‍म में निर्देशक ने डांसरो का जबरदस्‍त तड़का लगाया है. फिल्म का स्केल बहुत बढ़ा है. फिल्म के हर गाने में 400 से 500 डांसर नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्‍म के हर डांस में गोपी ने डांस के साथ साथ फाइटिंग भी की है. हालांकि इस दौरान वह रोता भी बहुत है. इसके अलावा इसमें इस बात को भी गंभीरता से उठाया गया है कि लोग सोचते हैं कि आखिर इतना भारी-भरकम शरीर वाला इंसान कुछ खास नहीं कर सकता है, लेकिन इसमें तो गोपी ने डांस के साथ साथ अभिनय भी काफी जबरदस्‍त किया है. इसमे डांस और अभिनय का डबल तड़का धमाल है जो दर्शकों हसांने का काम करेगा. वहीं कई सींस में गोपी का स्‍ट्रगल साफ नजर आयेगा. इसके अलावा इसमें मनिंदर सिंह भी एक दुबले भाई की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. इससे पहले वह बतौर अभिनेता स्वामी में अभिनय कर चुके हैं. अब हे ब्रो में उन्हें फिर से रि‍पीट किया गया है.

एक साथ दिखेंगे कई बड़े कलाकार
इस फिल्‍म में भले ही कोई फेमस एक्‍टर एक्‍ट्रेस ने रोल न प्‍ले किया हो लेकिन बावजूद इसके यह दर्शकों को पसंद आयेगी. फिल्‍म के लिये कई किलो का वजन बढ़ाने वाले गणेश आचार्य पर्दे पर कई कलाकारों के साथ थिरकेंगे. इस फिल्‍म का प्रमोशनल गाना बिरजू दर्शकों को काफी पंसद आयेगा, क्‍योंकि इस गाने में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार है. इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और प्रभु देवा जैसे कई दिग्‍गज पर्दे पर नजर आयेंगे. ये सभी इसमें गोपी के साथ कुछ मिनटों का डांस करते दिखायी देंगे. वहीं गोपी भी अपने बढ़ते वजन के साथ इनके साथ ठुमके पर ठुमके लगाते नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के इस गाने को प्रमोशन के समय भी काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था. इसका प्रमोशन कई शहरों के कॉलेजों में किया गया.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk