फिल्म 'मिर्जा जूलियट' की वाराणसी और मिर्जापुर में हुई है पूरी शूटिंग

फिल्म की एक्ट्रेस पिया बाजपेई इटावा, निर्देशक आजमगढ़ और निर्माता शांति भूषण व अमित सिंह वाराणसी के हैं निवासी

ALLAHABAD: बॉलीवुड की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मिर्जा जूलियट' में पूर्वाचल की संस्कृति का नजारा दिखाई देगा। फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी और मिर्जापुर में हुई थी। फिल्म में पूर्वाचल की भाषा का भी जमकर इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के निर्माता व कहानी लेखक शांति भूषण गाजीपुर, दूसरे निर्माता अमित सिंह वाराणसी और निर्देशक राजेश राम सिंह आजमगढ़ के निवासी हैं। एक्ट्रेस पिया बाजपेई मूलरूप से इटावा की रहने वाली हैं।

प्रमोशन के लिए पहुंची यूनिट

फिल्म के प्रमोशन के लिए यूनिट मंगलवार को इलाहाबाद पहुंची। एक्ट्रेस पिया बाजपेई ने बताया कि फिल्म में चार गाने हैं जिन्हें मिर्जापुर की वादियों में शूट किया गया है। दो घंटे की फिल्म में दर्शकों को रोमांटिक थ्रिलर का एहसास होगा। एक्टर दर्शन कुमार ने कहा कि पूर्वाचल में शूटिंग करने से यहां की संस्कृति को समझने का बहुत अवसर मिला। फिल्म में भाषा और संवाद का व्यापक दायरा देखने को मिलेगा। निर्देशक राजेश राम सिंह ने बताया कि शांति भूषण ने पूर्वाचल की संस्कृति को बचपन से ही जिया है इसी को केन्द्र में रखकर उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी थी।