अगले छह महीने तक ट्रेनिंग नहीं

मैरी कॉम ने कहा, ‘अगले छह महीने तक मैं ट्रेनिंग नहीं करूंगी. इसके बाद मैं हल्की ट्रेनिंग शुरू करूंगी और प्रतिस्पर्धी फिटनेस हासिल करूंगी. इस पूरी प्रक्रिया में एक साल का समय लगेगा और मेरे पास इतना समय है क्योंकि कम से कम अगले 12 महीने में कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं होनी है.’

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने कहा कि उनके आलोचक सोच रहे हैं कि लगभग सब कुछ हासिल करने के बाद उन्होंने मुक्केबाजी को अलविदा कह दिया है लेकिन अब भी रिंग में मेरा काम बाकी है. मैरी कॉम अपने जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनकी भूमिका में नजर आएंगी.

प्रियंका फिल्म के लिए सही पसंद

मणिपुरी मुक्केबाज ने कहा कि मैं इसे लेकर काफी रोमांचित और उत्साहित हूं. यह पूछने पर कि क्या उत्तर पूर्व की नहीं होने के बावजूद प्रियंका उनके जीवन पर बनी फिल्म में अभिनय करने के लिए सही पसंद हैं, मैरी कॉम ने कहा, बेशक, वह सही पसंद हैं.