5 वनडे, 2 टेस्ट

भारत दौरे पर वेस्टइंडीज और इंडिया की टीमों के बीच 2 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। इनमें से एक मैच की मेजबानी ग्रीन पार्क स्टेडियम को मिली है। अब यह मैच वनडे होगा या टेस्ट? इसका फैसला टुअर एंड फिक्सचर कमेटी की मीटिंग के बाद तय होगा। यूपी स्पोट्र्स मिनिस्टर नारद राय, सांसद नरेश अग्रवाल व यूपीसीए पदाधिकारियों के साथ स्टेडियम का इंस्पेक्शन करने के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी व स्पोक्सपर्सन राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्रीन पार्क अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से फिट है। इसलिए वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच एक मैच ग्रीन पार्क में होगा।

आउटफील्ड से ड्रेसिंग रूम तक

इंस्पेक्शन के दौरान कुछ कमियां भी सामने आईं। आउटफील्ड पर कम घास देखकर राजीव शुक्ला ने उसे ठीक करने के लिए कहा। इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग हॉल और वॉश रूम भी पहुंचे। यहां से वो सीधे डायरेक्ट्रेट पवेलियन गये और वहां की कुर्सियों का भी निरीक्षण किया।

इस बार निराश नहीं होंगे

लगातार तीन बार से इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छिन चुकी है। कहीं इस बार भी तो ऐसा नहीं होगा? इस पर राजीव शुक्ला ने बताया कि यूपी सीएम अखिलेश यादव व स्पोट्र्स मिनिस्ट्री का पूरा सपोर्ट है। इसलिए इस बार पक्का मैच होगा। टुअर-फिक्सचर कमेटी की मीटिंग के बाद डेट भी डिक्लेयर कर दी जाएगी।

अब नया होटल तो बनवाएंगे नहीं

किसी भी इंटरनेशनल मैच के दौरान विदेशी खिलाडिय़ों को होटल लैंडमार्क में रुकवाया जाता है। लेकिन लास्ट टाइम क्रिकेट आस्ट्रेलिया के डेलीगेशन ने स्टे अरेंजमेंट्स पर भी सवाल उठाए थे। इस बार कहीं वेस्टइंडीज से तो ऐसा खतरा नहीं है? इस बारे में राजीव शुक्ला बोले कि लैंडमार्क होटल में पहले भी इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर्स रुक चुके हैं। आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की अपनी पॉलिसी है। पूरा विश्वास है कि

वेस्टइंडीज प्लेयर्स को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। इस दौरान डीएम समीर वर्मा, एसएसपी यशस्वी यादव, एडीएम सिटी अविनाश सिंह भी मौजूद रहे।

एमओयू फाइनल स्टेज पर

ग्रीन पार्क की लीज को लेकर स्टेट गवर्नमेंट, बीसीसीआई और यूपीसीए के बीच लंबे समय से खींचतान जारी है। मेजबानी भी तभी मिलेगी जब स्टेट गवर्नमेंट और बीसीसीआई के बीच एमओयू साइन होगा। इस पर राजीव शुक्ला ने बताया कि एमओयू का मैटर फाइनल स्टेज पर है। बात लगभग पूरी हो चुकी है। बस दोनों तरफ के कन्सर्न अथॉरिटीज के सिग्नेचर होने बाकी हैं। इसलिए एमओयू की वजह से इस बार मैच पर आंच नहीं आएगी।

आईपीएल के लिए  फिट नहीं

ग्रीन पार्क आईपीएल के लिहाज से फिट नहीं है। इसलिए फटाफट क्रिकेट की मेजबानी के लिए कानपुर को ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका है। आई नेक्स्ट से बातचीत में राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल के लिए ग्रीन पार्क को दुरुस्त करने की जरूरत है। ड्रेसिंग रूम को सही करना होगा। मेन गेट की लाइट्स और फ्लड लाइट्स में भी सुधार की जरूरत है। स्टे अरेंजमेंट्स व अन्य अहम सुविधाओं का भी जबर्दस्त टोटा है।

फिक्सिंग की जांच ट्रांसपैरेंट

श्रीसंथ के वकील का आरोप कि स्पॉट फिक्सिंग पर आजीवन प्रतिबंध बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के दबाव में लिया गया है, के जवाब में राजीव शुक्ला ने कहा कि फिक्सिंग की जांच पूरी तरह से ट्रांसपैरेंट है। दिल्ली पुलिस ने हर एक गतिविधि की जांच की है। जांच कमेटी के अध्यक्ष दिल्ली पुलिस के फॉर्मर कमिश्नर रवि समानी हैं। जोकि आईसीसी की फिक्सिंग जांच कमेटी के हेड रह चुके हैं। राजीव शुक्ला ने बताया कि जो लोग जमानत पर हैं, उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। अजीत चंडीला पर अभी फैसला आना बाकी है।

सचिन का 200वां टेस्ट ग्रीन पार्क में नहीं

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 199 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब पूरे देश को उनके 200 टेस्ट का इंतजार है। ऐसी चर्चा है कि 200वां टेस्ट ख्ेालकर सचिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कह सकते हैं। इसलिए इस ऐतिहासिक मौके के गवाह ज्यादा से ज्यादा लोग बनना चाहते हैं। कानपुराइट्स भी इच्छा है कि सचिन अपना 200वां टेस्ट ग्रीन पार्क स्टेडियम खेलें। इस बारे में राजीव शुक्ला ने कहा कि सचिन और खुद बीसीसीआई की भी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक मैच के गवाह बनें। सचिन के 200-250 दोस्त भी यह मैच देखेंगे। इसलिए ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में यह मैच होगा। यानि सचिन अपना 200वां मैच एक लाख दर्शक क्षमता वाले कोलकाता के ईडन गार्डन में या फिर अपने होम टाउन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे।

कानपुर को नये स्टेडियम का वायदा

स्पोट्र्स मिनिस्टर नारद राय ने कानपुर में नया स्टेडियम बनवाने का वायदा किया है। डीएम समीर वर्मा से उन्होंने स्टेडियम के लिए जमीन चिन्हित करने को कहा। जब उन्हें यह बताया गया कि पिछली गवर्नमेंट में शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क को स्टेडियम बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन श्रम विभाग में किन्हीं कारणों से इसकी फाइल आगे नहीं बढ़ सकी थी। इस पर उन्होंने कहा कि वो पुरानी फाइल मंगवाकर दिखवाएंगे और कमियों को दूर करके करवाकर शहरवासियों को नये स्टेडियम का तोहफा जरूर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन पार्क में अन्य खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में जो भी कमियां या खामियां हैं, उसे भी दूर करवाएंगे।

वाराणसी को एक रणजी मैच

आगामी रणजी मैचेज की सीरीज में वाराणसी को एक मैच की मेजबानी का तोहफा मिला है। स्पोट्र्स मिनिस्टर नारद राय ने यह घोषणा करते हुए कहा कि रणजी की मेजबानी से वाराणसी में क्रिकेट कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। यूपी की स्पोट्र्स पॉलिसी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम खुद भी स्पोट्र्स लवर हैं। इसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा, जिससे स्टेट में स्पोट्र्स कल्चर को बढ़ावा मिल सके।