-- अशोक नगर में तनी बिल्डिंग का अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची थी केडीए टीम

KANPUR: वेडनसडे को केडीए की एनफोर्समेंट टीम इल्लीगल कंस्ट्रक्शन ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर परिसर संख्या क्क्क्ए/ख्फ्म् अशोक नगर पहुंच गई। इससे बिल्डिंग ओनर्स में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बुलडोजर से अपनी बहुमंजिला बिल्डिंग को बचाने के लिए केडीए की कम्पाउंडिंग संबंधी सभी शर्ते मान ली है। इसके साथ ही कम्पाउंडिंग के लिए एडवांस ख्भ् लाख रूपए की चेक मौके पर केडीए ऑफिसर्स को दी। तब कहीं जाकर केडीए ने डिमालेशन की कार्रवाई रोकी। डिप्टी सेक्रेटरी सोम कमल सीताराम ने बताया कि मुरलीधर बुधवानी एवं धनवन्ती देवी ने अवैध निर्माण करते हुए परिसर संख्या क्क्क्ए/ख्फ्म् अशोक नगर बिल्डिंग तान दी है। कार्रवाई के एडीशनल सेक्रेटरी पीके सिंह, एसीएम-7 पीसी श्रीवास्तव, असिसटेंट इंजीनियर एसके अरोरा आदि मौजूद थे।