- नवाबगंज के ज्यौरा में अपने ननिहाल से गायब हुए बच्चे

KANPUR: नवाबगंज पुलिस ने बुधवार को दो बच्चों के अपहरण के मामले में उनके पिता के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों बच्चे मां की मौत के बाद अपने नाना-नानी के साथ रह रहे थे। बीते शनिवार दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए। काफी ढूढ़ने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो पिता पर ही अपहरण की आशंका जताते हुए नाना-नानी ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी। जिस पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज हो गई।

पत्‍‌नी की मौत के बाद छोड़ गया था

नवाबगंज के ज्योरा निवासी सावित्री देवी की बेटी मोनी की 10 साल पहले अकबरपुर के राम आसरे से शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हुए जिनके नाम प्रांशू (8) और जूली (6) हैं। नानी के मुताबिक 6 महीने पहले मोनी की मौत हो गई जिसके बाद राम आसरे दोनों बच्चों को उनके यहां छोड़ कर चला गया। जिसके बाद से वही दोनों की देखभाल कर रहे थे। पिछले शनिवार को दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए थे। नवाबगंज एसओ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि नाना की तहरीर पर बच्चों के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्चों की तलाश की जा रही है।