-गठबंधन के प्रत्याशी पर पिंडरा में बिना अनुमति जनसभा करने व वाहन जुलूस निकालने का है आरोप

VARANASI

कांग्रेस विधायक और पिंडरा से कांग्रेस व समाजवादी पार्टी गठबंधन के साझा उम्मीदवार अजय राय चुनाव से पहले एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। वजह है उनके खिलाफ गुरुवार को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बड़ागांव थाना क्षेत्र में अजय राय, उनके समर्थक रामू यादव सहित दर्जन भर अज्ञात लोगों ने बिना अनुमति के न सिर्फ जनसभा की बल्कि बाइक जुलूस भी निकाला।

फतेहपुर गांव का है मामला

विधायक अजय राय पर आरोप है कि पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बुधवार को उन्होंने सभा की और बिना अनुमति के वाहन जुलूस निकाला। इस दौरान अजय राय के साथ उनके समर्थक रामू यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे। आरोप है कि अजय राय ने न तो सभा की अनुमति ली थी और न ही वाहन जुलूस निकालने की। इसकी सूचना चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के लिए बनाए गए फ्लाइंग स्क्वॉड को मिली। सूचना और साक्ष्यों के आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड ने बड़ागांव थाने में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं इस बाबत अजय राय से बात करने पर उन्होंने सारे आरोपों को खारिज किया। कहा कि न कोई वाहन जुलूस निकला था न कहीं कोई सभा हुई थी। उनका कहना था कि वे सिर्फ समर्थकों संग मोटरसाइकिल से जनसंपर्क कर रहे थे।