- चकेरी में चार और कल्याणपुर में एक भूमाफिया के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

- केडीए की करोड़ों की जमीन पर जमाए हैं कब्जा, पक्के मकान तक बना लिए

KANPUR: एकबार फिर केडीए भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त हो गया। करोड़ों की केडीए की जमीन दबाए बैठे 5 भूमाफियाओं के मुकदमा दर्ज कराने की कल्याणपुर व चकेरी थाना में अप्लीकेशन दी है।

तालाब की जमीन भी नहीं छोड़ी

केडीए ऑफिसर्स के शिवशंकर ने मवैया में 2050 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। इसमें तालाब की जमीन भी शामिल हैं। इस जमीन पर पक्के तालाब भी बना लिए गए हैं। इसी तरह वाजिदपुर में सुन्दरलाल ने 2117 स्क्वॉयर केडीए की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। वहीं रामगोपाल व गोविन्द ने 8 हजार स्क्वॉयर मीटर से ज्यादा जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। गिरजाशंकर पर विसायकपुर पर 2 हजार स्क्वॉयर मीटर से ज्यादा जमीन कब्जाने के आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि पिछले केडीए उपाध्यक्ष के.विजयेन्द्र पॉण्डियन के कार्यकाल के दौरान टीम ने हजारों वर्ग मीटर जमीन खाली कराई थी। इसके साथ ही करीब आधा सैकड़ा भूमाफियाओं के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें भी दर्ज कराए थे। पर उनके तबादले के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगभग ठप थी।