जब इन 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप...
जूही चावला:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता समेत 8 लोगों के खिलाफ रांची में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। उनपर एक प्राइवेट कंपनी  उबकुल फ्यूटेक को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप है। कंपनी उबकुल फ्यूटेक के डायरेक्टर चौधरी एपी दास और मार्केटिंग हेड अपूर्वा ने उनसे 2013 में कॉन्टेक्ट किया था।

जब इन 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप...

हिमानी शिवपुरी:

अभी बीते सप्ताह ही फिल्म व टीवी अदाकारा हिमानी शिवपुरी धोखाधड़ी के मामले में इंदौर जिला कोर्ट में पेश हुई। इन पर इंदौर के फिल्म निर्माता से पांच लाख रुपये लेने के बाद फिल्म में काम नहीं करने का आरोप लगा था। फिल्म निर्माता मो. ए. दहेक ने एडवोकेट विजय दुबे के माध्यम से हिमानी शिवपुरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

जब इन 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप...

शिल्पा शेट्टी:
बीते साल बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर भी धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे चुके हैं। कोलकाता की मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि देबाशीष गुहा ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि शिल्पा की कंपनी ईएसपीएल ने दो साल में रकम दस गुणा करने का वादा आरटीजीएस और चेक के माध्यम से नौ करोड रुपये लिए थे।

जब इन 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप...

श्रुति हासन:
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन भी बीते सालों धोखाधड़ी के मामले में चर्चा में रहीं। एक प्रोडक्शन कंपनी पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। कंपनी का कहना था कि इसमें एक अनाम फिल्म को लेकर वहले श्रुति हासन ने अनुबंध किया था। इसके बाद वह अपने किए गए वादे से मुकर गईं थी।

जब इन 5 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप...

लीना मारिया पॉल:
बीते साल ही जान अब्राहम की फिल्म  'मद्रास कैफे' की एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। लीना और उनके दोस्त शेखर ने एक फर्जी इनवेस्टमेंट कंपनी खोलकर निवेशकों को बेहद कम समय में 10 गुना रकम देने का वादा किया था। इसके बाद लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने इन दोनों को अरेस्ट भी किया था।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk