- मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में हॉस्टल में हुई थी मौत

-छात्र के मामा के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी

यन्ञ्जढ्ढ॥न्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: मंगलवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र फैयाज आलम की हुई संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। फैयाज पीजी रेडियोलॉजी विभाग में प्रथम वर्ष का छात्र था। वह गोपालगंज जिले का निवासी था।

मृतक के मामा मु। आमिर के बयान पर मुफस्सिल थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में नया मोड़ आया है। पीजी हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों व फैयाज के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। यद्यपि अब तक की जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। मंगलवार सुबह फैयाज अपने हॉस्टल के कमरे में अचेतावस्था में मिला था। आपातकालीन विभाग में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उसके मुंह-नाक से खून व झाग निकल रहा था। मंगलवार देर शाम फैयाज के परिजन गोपालगंज से कटिहार पहुंचे। पोस्टमार्टम में मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले। कमरे के बिस्तर पर जिस स्थिति में फैयाज पाया गया, उससे गिरने के कारण चोट लगने की आशंका नहीं के बराबर प्रतीत होती है।