- एक बिल्डर ने धोखे से बेचा फ्लैट

आगरा। शहर में लोगों का घर का सपना तोड़ने का काम बिल्डर कर रहे हैं। उनको मनमाफिक और सपनों के फ्लैट देने का वादा करके उनकी जीवन भर की कमाई ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया। इसमें एक बिल्डर के कंपनी निदेशक, प्रबंधक निदेशक और अधिकृत प्रतिनिधि के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है।

31 लाख रुपए लेकर भी नहीं दिया घर

कंचन भार्गव पति सुनीत भार्गव 202 अपर्णा रिवर व्यू नगला बूढ़ी चौराहा, दयालबाग के निवासी हैं। कंचन ने सिकंदरा स्थित एक बिल्डर के फ्लैट को खरीदने की जानकारी ली। उन्हें 5वीं मंजिल पर 2410 वर्गफुट क्षेत्रफल की कीमत 62 लाख 15 हजार 250 रुपए बताई गई और 5 लाख रुपए से फ्लैट बुक कराने पर छूट का लाभ बताया। कंचन ने निदेशक से बातचीत करके उनके प्रतिनिधि को तय राशि 12 नवंबर 2012 दे दी। उन्हें 30 जून 13 को फ्लैट पजेशन की बात कही गई। इस बीच कंचन के पति ने फ्लैट के एवज में 31 लाख रुपए दे दिया। इसके बाद कंपनी के निदेशक ने एग्रीमेंट में 7वीं मंजिल में 703 नंबर फ्लैट देने की घोषणा की। इससे पूरी जालसाजी का खुलासा हुआ। कंचन और सुनीत ने बार-बार गुहार लगाई लेकिन बिल्डरों ने धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर कंचन भार्गव ने सिकंदरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत डालने का मामला दर्ज कर लिया है।