प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था सिपाही

आगरा। थाना न्यू आगरा के शांति नगर में पुलिस सिपाही द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग कराने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही व उसके साथी को जेल भेज दिया है।

तीन घायल हो गए थे

गरुवार दोपहर सिपाही ब्रजेश यादव जीजीपुरम के पास हरीओम के 200 गज के प्लॉट पर बाउंड्री कराकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। हरीओम ने अपने भतीजों के साथ आकर विरोध किया तो सिपाही ने अपने साथियों को बुला लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें हरीओम पक्ष के तीन लोग घायल हो गए थे।

पुलिस ने पकड़ा सिपाही

हमले से गुस्साए क्षेत्रीय लोग आरोपियों से भिड़ गए थे। उन्होंने कारों के शीशे चकनाचूर कर दिए थे। मौके से एक कार भी बरामद हुई थी। लोगों का गुस्सा देख आरोपी सिपाही वहीं पर एक मकान में छिप गया था, जहां से उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था।

साथी संग भेजा जेल

शुक्रवार को उसे साथी योगेश के साथ जेल भेज दिया गया। सिपाही दो साल पूर्व ही यहां रहने आया था। वर्तमान में वह मथुरा में तैनात था। सिपाही के खिलाफ अब विभागीय जांच भी की जाएगी।