-मंडलीय स्काउट गाइड रैली का दूसरा दिन

UNNAO:

जीआईसी मैदान में चल रही स्काउट गाइड की मंडलीय रैली के दूसरे दिन पांच जिलों से आई टीमों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। युवा छात्र-छात्राओं की टोलियों ने पुल और गेट बनाने के उपरांत साहसिक प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरीं। युवा छात्र-छात्राओं की टोलियों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, सिग्न¨लग, खुले में बिना बर्तन के भोजन बनाना व टॉवर आदि का निर्माण कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। फायर कैंप का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। कैंप फायर का शुभारंभ पालिका चेयरमैन रामचंद्र गुप्ता ने अग्नि प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर स्काउट व गाइड ने कैंप फायर के निकट मौजूद रहकर गीत संगीत के साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। युवा छात्र-छात्राओं की टोलियों ने पुल निर्माण, झंडी वार्ता, मीनार निर्माण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसकी वहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की।

इस मौके पर जिला कमिश्नर हरदोई तुलसी राम कनौजिया व विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षकों में श्रीराम यादव, राम शंकर वर्मा, अवधेश शरण के अलावा यूनिट लीडरों मे नरेश कुमार, अब्दुल सत्तार, शिव बालक राम सरोज, आकांक्षा, नीता सिंह, वंदना बाजपेई, जयंति प्रभा, कंचन बाजपेई आदि मौजूद रहे।