-पानदरीबा क्षेत्र में संचालित हो रही नेल पॉलिश फैक्ट्री में लगी भीषण आग

- शहर के बीच चल रही थी फैक्ट्री, लाखों का नुकसान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा इलाके में मौजूद नेल पॉलिश फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लगी। घनी बस्ती में उठती लपटों से दहशत फैल गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर आग पर जल्दी न बुझायी गयी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जहां आग लगी वहां एक मकान से दूसरे मकान की दीवार आपस में सटी थी। आग फैलती तो एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे मकान को अपनी चपेट में ले लेती। इस घटना से सिस्टम पर भी सवाल उठने लगा है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।

मुश्किल से पहुंची फायर ब्रिगेड

पान दरीबा के तुलसी कुआं मोहल्ले में मोहम्मद जुबैर की नेल पालिश की फैक्ट्री है। इसमें शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी नेल पालिश बनाने में प्रयोग करने के लिए रखी स्प्रिट तक जा पहुंची। देखते ही देखते चिंगारी शोला में बदल गयी। आग ने विकराल रूप ले लिया और घनी आबादी वाले पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में काम करने वाले और आसपास के लोग आग बुझाने में लग गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड तो पहुंची लेकिन सकरे रास्ते की वजह से फैक्ट्री तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस घटना से सवाल उठने लगे हैं कि शहर की घनी बस्ती में फैक्ट्री कैसे चल रही थी? कौन है इसके लिए जिम्मेदार जिसने इस अवैध फैक्ट्री को चलाने की परमिशन दे रखी थी? पुलिस का कहना है कि इन सारे सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है।