- रात को कमरे में सोने के दौरान मिट्टी के तेल की कुप्पी गिरने से लगी थी आग

BAREILLY :

चकमहमूद में किराए पर रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की चारपाई पर जलकर संडे रात को मौत हो गई। बुजुर्ग की चारपाई पर मिट्टी के तेल की कुप्पी गिरने से लगी थी। कमरे में धुआं और आग देखकर बरामदे में सो रही बुजुर्ग की पत्नी और बेटी ने जब तक कमरा खोला तब तक पूरे कमरे में आग फैल चुकी थी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गडि़या मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फायर बिग्रेड की दो गाडि़यां पहुंची मौके पर

बारादरी के मोहल्ला कांकर टोला चक महमूद में रामकिशोर 60 वर्षीय रिक्शा चलाते थे। वह पत्नी श्यामा और बेटी छाया के साथ किराए पर महेश कुमार के मकान में छह माह से रहते थे। मकान मालिक महेश दुर्गा नगर स्थित दूसरे मकान में रहकर डेयरी का कारोबार करते हैं। परिजनों ने बताया कि रात शाम को रामकिशोर रिक्शा चलाने के बाद घर आए और खाना खाने के बाद सोने चले गए, कमरे में मिट्टी के तेल की कुप्पी जल रही थी। पत्नी और बेटी कमरे के बारह बरामदे में सो रही थी। रात करीब 8:45 बजे अचानक धुआं और कमरे में आग देख कमरा खोला लेकिन आग ने पूरा कमरा अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाया तो पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाडि़यां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, और करीब 45 मिनट मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग की आग में जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं परिवार वाले आग लगने का कारण मिट्टी के तेल की कुप्पी से लगना मान रहे है।