- कीडगंज आधी रात को हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर बुझाई आग

<- कीडगंज आधी रात को हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत कर बुझाई आग

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कीडगंज में कुंवर साहब के यहां गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट से लगी से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाना इसलिए भी बड़ा चैलेंज बन गया था क्योंकि गोदाम के अंदर आक्सीजन वाले कई गैस सिलेंडर रखे थे। पब्लिक को इस बात का डर सता रहा था कि अगर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए तो पूरा मोहल्ला साफ हो जाएगा।

दो गाडि़यां पहुंचीं आग बुझाने

कीडगंज मंसुरिया माई के मंदिर के पास कुवंर साहब जायसवाल का गोदाम है। वह कबाड़ का काम करते हैं। पुरानी गाडि़यों के पार्ट को खरीद कर सेल करते हैं। उनके गोदाम में ट्रकों, बसों के पार्ट के अलावा टायर और आक्सीजन वाले गैस सिलेंडर भी रखे थे। फायर ब्रिगेड टीम के धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि रात में क्क् बजे बचाव कार्य शुरू हुआ। टायर में आग पकड़ने से हर तरफ धुआं धुआं हो गया था। रात में टीम को आग पर कंट्रोल करने के लिए दूसरी गाड़ी भी बुलानी पड़ी। सब कुछ नियंत्रण में रहा और साढ़े बारह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। नुकसान तो बहुत हुआ लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।