- फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Meerut: सदर थाना क्षेत्र के रजबन बड़ा बाजार में मोबाइल की दुकान में आग लग गई। आग में कई कंप्यूटर सहित रिचार्ज कूपन और लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दिन निकलते ही लगी आग

बड़ा बाजार निवासी देवेन्द्र भटेजा की क्षेत्र में ही भटेजा कम्यूनिकेशन के नाम से साइबर कैफे है। सुबह करीब पांच बजे क्षेत्र का निवासी अकबर मंडी जा रहा था। इसी दौरान उसने देवेन्द्र की दुकान से धुआं उठते देखा तो घटना की जानकारी देवेन्द्र के घर पर दी।

दुकान से उठ रहीं थीं लपटें

दुकान मालिक आनन-फानन में अपने परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा। जैसे ही दुकान का शटर खोला तो भीतर से आग की लपटें उठने लगीं। क्षेत्र के निवासियों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ने पर फ ायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

आग पर काबू पाया

सूचना मिलने पर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और क्षेत्र के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। देवेंद्र ने बताया कि आग लगने से दुकान के भीतर रखे पांच कंप्यूटर, एक प्रिंटर, दो एलईडी और एक हजार मोबाइल सिम कार्ड व फर्नीचर जलकर खाक हो गए।

शॉट सर्किट के चलते आग लगी बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था।

पंकज पंत, इंस्पेक्टर सदर थाना

--