फीरोजाबाद : थाना रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक बंद मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई्र जिससे मकान में रखा हजारों रुपये का सामान एवं दैनिक युपयोग की वस्तुएं जल कर राख हो गई्रं क्षेत्रीय जनता ने पीडि़त को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है्र

थाना क्षेत्र के मुहल्ला ठारपूठा निवासी संजय पुत्र मुरारीलाल अलग मकान में रहते है्रं गुरुवार सुबह वह काम से बाहर थे और बच्चे घर की कुंदी लगाकर बाहर काम कर रहे थ्रे अचानक बंद मकान से धुआं उठने लगा्र घर से धुआं उठता देख क्षेत्र में दहशत फैल गई्र मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए्र क्षेत्रीय लोगों के सामूहिक प्रयास के चलते आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से मकान में रखा हजारों का सामान जल कर राख हो गया्र

पीडि़त संजय ने बताया आग से उसके कमरे में रखा फ्रिज, टीवी, कूलर, पंखा, कपड़े व नगदी समेत लगभग एक 80 हजार से एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है्र उसने बताया परिवार के लोगों को खाने के लिए अनाज, पहनने व ओढ़ने के कपड़े भी नहीं बचे है्रं आग की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची्र क्षेत्रीय लेखपाल एवं अमीन ने नुकसान का जायजा लिया्र

दूसरी घटना थाना नारखी के गांव फतेहपुरा डेरा बंजारा निवासी चार बंजारों की झोंपडि़यों में आग लग गई्र आग से उनकी झोंपडी में रखा हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया्र जिन लोगों की झोंपड़ी जलकर राख हुई हैं, उनमें धूमी खां, मंगल खां पुत्र पीरा, अनवर पुत्र धूमी और साधो पुत्र अनवर खां है्रं ग्रामीणों ने बताया आग में चार झोंपडि़यों में रखा गृहस्थी का सामान, नगदी एवं अन्य सामान जल कर राख हो गया्र राजस्व विभाग की टीम ने दो से ढाई लाख रुपये का अनुमान लगाया है्र ग्रामीणों का कहना है लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है्र