-भाउपुर स्टेशन के पास एक बोगी में लगी आग

-सहमे यात्रियों ने दूसरे बोगी में जाकर जान बचाई

-फायर बिग्रेड की टीम पहुंचने से पहले रेल कर्मियों ने बुझाई आग

KANPUR :

भाउपुर स्टेशन के पास शुक्रवार को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बर्निग ट्रेन बनने से बच गई। ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। घबराए यात्री जान बचाने के लिए दूसरी बोगी में भाग गए। इसी बीच एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन रेलवे कर्मियों ने उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।

भाउपुर स्टेशन के पास

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुहाटी से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन भाउपुर स्टेशन के पास पहुंची थी कि एस-2 बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे बोगी में हड़कम्प मच गया। आनन फानन यात्री जान बचाने के लिए दूसरे बोगी में चले गए। भगदड़ में कुछ यात्री गिरकर चुटहिल भी हो गए। इसी बीच एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही यात्री ट्रेन से उतर गए। ट्रेन के ड्राइवर ने सेंट्रल पर सूचना दी तो रेल प्रशासन के होश उड़ गए। आनन फानन डिप्टी सीटीएम समेत कई अधिकारी रवाना हो गए। इधर, भाउपुर स्टेशन से रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर टीम के वहां पहुंचने से पहले रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रो से आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

45 मिनट रुकी रही

भाउपुर स्टेशन मास्टर रोहित के मुताबिक ट्रेन करीब शाम 5.11 बजे रुकी थी। आग बुझाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट वहां पर रुकी रही।