- ट्रक व लाखों रुपये की लकड़ी जलकर खाक

- 3 फायर टेंडर्स ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

LUCKNOW: चिनहट एरिया में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंची फ् फायर टेंडर्स ने करीब ब् घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक ट्रक, मशीन व लाखों रुपये कीमत की लकड़ी जलकर खाक हो गई।

ट्रक व मशीन हुई खाक

चिनहट के अनौरा कलां में मुन्नन खां की एम। सन्स इंडस्ट्रीज नाम से प्लाईवुड फैक्ट्री है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री के ग्राउंड में सूखने के लिये पड़ी लकड़ी की छीलन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास खड़े ट्रक (एचआरभ्भ्जी/म्ख्फ्फ्) को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख कर्मचारियों ने फौरन फायर कंट्रोल रूम को इसकी इंफॉर्मेशन दी। जानकारी मिलने पर गोमतीनगर फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर्स मौके पर पहुंची। पर, आग का विकराल रूप देख इंदिरानगर फायर स्टेशन से एक और फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में ट्रक के अलावा लकड़ी की छीलन तैयार करने वाली मशीन और लाखों रुपये कीमत की लकड़ी जलकर खाक हो गई।