- टोरंट के मीटर से लगी आग, लोगों में आक्रोश

- कमलानगर क्षेत्र के कृष्णा एंक्लेव का मामला

आगरा। बीती रात कमलानगर क्षेत्र के कृष्णा एंक्लेव में टोंरट के मीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। धीरे-धीरे आग पार्किंग में खड़ी कारों तक पहुंच गई।

फायर बिग्रेड ने एक घंटे में बुझाई आग

इस दौरान आग ने डस्टर, मारुति कार व स्कार्पियो को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार टोरंट कर्मचारियों को इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं इस बारे टोरंट पीआरओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मीटर व केबल सुरक्षित हैं। आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है। क्षेत्रीय लोगों ने अप्रैल में प्रार्थना पत्र दिया था। हमने बिल बनाकर दे दिया। लेकिन उनका शुल्क जमा नहीं कराया गया। इसके चलते उन्हें समायोजित नहीं किया जा सका। अब उन्होंने शुल्क जमा करा दिया है। उन्हें समायोजित करा दिया जाएगा। वहीं नाई की मंडी परिसर में खड़े मारुति 800 व एक टेंपो में आग लग जाने से जलकर खाक हो गए। फायर बिग्रेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।