लो-बजट का स्मार्टफोन

मोजिला ने अपने Firefox ओएस को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने फोन मेकर कंपनी के लिये इस ओएस का ब्लूप्रिंट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने अपना लो-बजट का स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत सिर्फ 2,299 रुपये रखी गई है. बहुत सी फोन बेचने वाली कंपनियां लो-कॉस्ट के एंड्रायड फोन को बनाती हैं, और इनका वो लोग होते हैं जो पहली बार स्मार्टफोन को खरीदते हैं. एंड्रायड, IOS, BB 10 और विंडोज फोन ये बहुत ही एडवांस ओएस हैं, जिनका फर्स्ट टाइम यूजर्स सही से उपयोग नहीं कर पाते हैं, इन्हीं लोगों की सुविधा को देखते हुये Firefox ने अपना ओएस निकाला है.

आसानी से मिलेगा एप

Firefox ने नॉन प्रैक्टिसड् यूजर्स के लिये यह ओएस तैयार किया है. इसकी सहायता से यूजर्स आसानी से एप को प्राप्त कर सकते हैं. Firefox ओएस स्पेसिली लो-पावर्ड फोन के लिये बना है, जो कि सिंगल कोर प्रोसेसर पर रन कर सकेगा. इसलिये कंपनी ने अपन नये स्मार्टफोन का नाम Spice Fire One रखा है. यह फोन यूजर्स को बेसिक एक्सपीरियंस देगा. कंपनी का कहना है कि Firefox के ओएस का मेन उद्देश्य यह है कि हम यूजर्स को वेब फर्स्ट प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं न कि एप्लीकेशन फर्स्ट.

क्या अब आयेगा बदलाव

Firefox ओएस का स्मार्टफोन भले ही कुछ रिवोल्यूशनरी स्टैंड न ले पाये लेकिन इंडियन मार्केट में फैले एंड्रायड ओएस के लिये यह किसी चैलेंज से कम न होगा. हालांकि यह कहा जा सकता है कि Firefox का यह ओएस अन्य ओएस के मुकाबले उतना एडवांस नहीं है, लेकिन कंपनी ने जिस तरह से अपनी टारगेट ऑडियंस (फर्स्ट टाइम यूजर्स) का सेलेक्शन किया है उससे काफी कुछ बदल सकता है. अब अगर Firefox के ओएस वाला यह फोन मार्केट में हिट हो गया तो अन्य मैन्यूफैक्चर्स को यह ट्रेंड अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk