- ताराचंद हॉस्टल के तीन छात्रों ने प्रयाग स्टेशन के पास बीयर शॉप पर की फायरिंग, बमबाजी

<- ताराचंद हॉस्टल के तीन छात्रों ने प्रयाग स्टेशन के पास बीयर शॉप पर की फायरिंग, बमबाजी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के स्टूडेंट्स को मुफ्त बीयर नहीं मिली तो वे गुंडई पर उतारू हो गए। स्टूडेंट्स ने प्रयाग स्टेशन के पास एक बीयर शॉप पर फायरिंग और बमबाजी की। एक गोली फ्रिजर में जा धंसी। दुकानदार ने ताराचंद हॉस्टल के तीन छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में फायरिंग करने, मारपीट और रंगदारी मांगने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

शाम को पहुंचे स्टूडेंट्स

प्रयाग स्टेशन के पास मनीष जायसवाल की बीयर शॉप है। मनीष का आरोप है कि ख्7 जून की शाम ताराचंद हॉस्टल के तीन स्टूडेंट अंशू, बेटू और अंश पहुंचे। तीनों ने बीयर पी और जब सेल्समैन ने रुपये मांगे तो भड़क गए। कहा कि वे रुपये देते नहीं बल्कि लेते हैं। तीनों ने कहा कि दुकान चलाना चाहते हो तो उनको रुपये दो। रुपये न देने पर एक ने तमंचा निकाल लिया और उसके ऊपर निशाना साध कर फायर कर दिया। वह झुक गया तो गोली जाकर फ्रिजर में धंस गई। बदमाश छात्रों ने दुकान के बाहर बम भी फेंके। इसके बाद धमकी देते हुए हॉस्टल चले गए। डर के मारे दुकानदार एक दिन खामोश रहा लेकिन फिर उसने कर्नलगंज थाने की पुलिस को खबर दे दी। मनीष की तहरीर पर अंशू, बेटू और अंश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।