-प्रॉपर्टी को लेकर दो गुट भिड़े, पथराव और फायरिंग में दोनों गुट के चार लोग घायल

-दोनों तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी

KANPUR : कुलीबाजार में बुधवार को एक जमीन पर निर्माण को लेकर दो गुटों में जंग छिड़ गई। मारपीट, पथराव के बीच एक गुट ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद पूरे एरिया में दहशत फैल गई। इस बवाल में दोनों गुट के दो-दो लोग घायल हो गए। पब्लिक की सूचना पर पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उससे पहले गोली चलाने वाले शातिर फरार हो गए। इधर, घायलों के परिजन और साथियों ने दूसरे गुट पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर लिया। पुलिस ने उनकी तहरीर लेकर घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं, दूसरे गुट ने घायल और उनके साथियों पर मारपीट और गोली चलाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मालिकाना हक को लेकर रंजिश

अनवरगंज के कुलीबाजार में एक प्रापर्टी को लेकर मीट विक्रेता जकी और डी-39 गैंग के मेंबर नादिर का विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष प्रापर्टी पर मालिकाना हक जताते हैं। वहीं सोर्सेज के मुताबिक जिस जमीन को लेकर विवाद है, वो वक्फ बोर्ड की है। इसे लेकर कोर्ट में भी मामला लंबित चल रहा है। सोर्सेज के मुताबिक नादिर की ओर से प्रापर्टी में स्टे था। जिसे खारिज करवाने के बाद बुधवार को जकी का बेटा गुलजार उसमें निर्माण करवाने गया था। जिसे देख नादिर भड़क गया। उसने गुलजार का विरोध किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। जिसका पता चलते ही नादिर के भाई नासिर, भांजे अबुजैर, अबुखैर और साथी आसिफ हकला व बबलू सुल्तानपुरी मौके पर पहुंच गए। इधर, गुलजार की ओर से उसका भाई अफसार और इतिहार भी साथियों समेत पहुंच गए।