धार्मिक स्थल की भूमि को लेकर विवाद, बीच-बचाव में चीता मोबाइल का सिपाही भी घायल

-घटना से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची फोर्स

AONLA : एक धार्मिक स्थल के नाम ख्भ् बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले गाली गलौच हुई और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। जब अवैध असलहे निकले तो अनहोनी की आशंका के मद्देनजर किसी ने चीता मोबाइल टीम को फोन कर दिया।

बीच-बचाव में हुए घायल

चीता मोबाइल टीम के राजवीर यादव अपने साथी होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के हाथों में लाठी एवं पौनियां थीं। उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव का प्रयास किया तथा पौनियां छीन लीं। इसी बीच-बचाव में राजवीर तथा सभासद हसनैन के पैरों में भी चोट लग गई। मौकेपर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह ने भीड़ को वहां से हटाया। वहीं दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर फायरिंग भी की गई। यदि चीता मोबाइल टीम तुरन्त मौके पर नहीं पहुंचती तो घटना और बड़ी हो सकती थी। सिपाही राजवीर सिंह ने बताया कि दोनों के अवैध शस्त्र थाने में जमा करा दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक एक धार्मिक स्थल के नाम ख्भ् बीघा जमीन पर खेती करने को लेकर सैयद अशरफ अली व नाजिम अली तथा दूसरे पक्ष के सैयद इज्जत अली के मध्य विवाद चल रहा है। इस भूमि के स्वामित्व को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को आमने सामने आ गए। देर रात्रि तक किसी की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।