- शहर में पसरी है गंदगी और डिपो में पड़े हैं डस्टबिन

- डस्टबिन लगाने की फिलहाल नहीं है कोई योजना

मेरठ। पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान का शोर है, लेकिन मेरठ नगर निगम के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं है। स्वच्छता से इनका कोई सरोकार नहीं है। अब देखिए शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन निगम के डिपो पर लाखों रुपये के डस्टबिन धूल फांक रहे हैं। डस्टबिन के वितरण को लेकर निगम की कोई योजना नहीं है।

शहर में निगम के डिपो- 3

सूरजकुंड डिपो में डस्टबिन- 125

दिल्ली रोड डिपों में डस्टबिन- 94

कंकरखेड़ा डिपो में डस्टबिन- 55

कुल डस्टबिन- 274

डस्टबिन की कीमत- 2 से 3 हजार

6,85,000- डस्टबिन की कुल कीमत

लोहे के डस्टबिन वितरण की कोई योजना नहीं है। मांग के अनुसार क्षेत्र में डस्टबिन रखवाए जाते हैं। इसीलिए हर डिपो में डस्टबिन रखे हुए हैं। जो पुराने रखे हुए है उनकी नीलामी की जाएगी।

-डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम