RANCHI:पिस्का नगड़ी इटकी रोड स्थित स्टर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को कैंप लगाकर बुधवार को फ‌र्स्ट एड के टिप्स दिए गए। इस दौरान देवकमल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ ए सिन्हा समेत उनकी टीम ने स्कूल कैंपस में आयोजित कैंप में बच्चों को प्राथमिक उपचार के उपाय बताए। मौके पर कटने, छीलने, जलने, बुखार, मिर्गी या सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार के टिप्स बच्चों को दिए गए। डॉक्टरों ने बताया कि दुर्घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं, ऐसे में सभी को प्राथमिक उपचार के बारे में जानना जरूरी है। कैंप में अजय सिंह गौतम, भारद्वाज सहित स्कूल के कई शिक्षक मौजूद थे। यह जानकारी प्रिंसिपल नीता जायसवाल ने दी।

जेके इंटरनेशनल में जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जेके इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वो है अलबेलामैया यशोदापायो जी पायो मैंनेजैसे गीत और नृत्य से बाल कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल राम इकबाल सिंह ने कहा कि हमारा देश त्योहारों का देश है। पर्व हमारे जीवन में उल्लास और हर्ष लाते हैं। हमें सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। मौके पर प्रबंधक जीतेंद्र सिंह, उपप्रबंधक शिखा समेत स्कूल के तमाम स्टाफ मौजूद थे।