मूल रूप से चैक गणराज्य की पूर्व मॉडल इवाना ने ये भी कहा कि व्हाइट हाउस से उनके सीधे संपर्क हैं लेकिन वो नहीं चाहती कि किसी को इससे जलन हो।

इवाना ट्रंप की किताब 'रेसिंग ट्रंप' मंगलवार को रिलीज हो रही है। वो शो पर अपनी किताब का ही प्रोमोशन कर रहीं थीं।

 

इवाना और डोनल्ड ट्रंप की शादी 1977 में हुई थी और दोनों का रिश्ता 1990 के दशक तक चला। बाद में एक महिला मार्ला मेपल्स के साथ ट्रंप के अफ़ेयर के चलते उन्होंने तलाक़ ले लिया था।

मार्ला ने बाद में ट्रंप में शादी कर ली थी।

इवाना और डोनल्ड के तीन बच्चे हैं, डोनल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप।

जब इवाना से पूछा गया कि आप कैसी मां थी तब उन्होंने कहा, "मैं बहुत सख़्त थी लेकिन अपने बच्चों को बहुत प्यार करती थी।"

क्यों लड़ रही हैं डोनल्ड ट्रंप की पहली और तीसरी बीवी?

 

ट्रंप के बारे में उन्होंने कहा, "डोनल्ड फ़ोन पर होते थे, सौदे करते हुए। वो बच्चों को प्यार करते थे, लेकिन आप मुझे ग़लत ना समझें, वो हर चीज़ मुहैया कराते थे, लेकिन वो ऐसे पिता नहीं थे जो स्ट्रॉलर पकड़ते और सेंट्रल पार्क चलते या उनके साथ बेसबॉल खेलते।"

इवाना ने कहा, "जब बच्चे 18 साल के हो गए तब ही उन्होंने बात शुरू की क्योंकि तब वो व्यापार की बात कर सकते थे। उससे पहले उन्हें पता ही नहीं था कि बच्चों से क्या बात करनी है।"

इवाना ने शो में ये भी कहा कि वो अपने पूर्व पति से पंद्रह दिनों में एक बार बात कर ही लेती हैं।

 

क्यों लड़ रही हैं डोनल्ड ट्रंप की पहली और तीसरी बीवी?


एक ऐसा देश जहां आप ही नहीं स्विट्जरलैंड वाले भी रहना चाहते हैं! ये हैं खूबियां...

"मेरे पास व्हाइट हाउस में ट्रंप का सीधा नंबर है लेकिन मैं उन्हें वहां कॉल नहीं करना चाहती क्योंकि मेलानिया वहां हैं।"

"मैं नहीं चाहती को किसी को किसी तरह की जलन हो या और कुछ हो क्योंकि वास्तव में मैं ही ट्रंप की पहली पत्नी हूं। मैं ही फ़र्स्ट लेडी हूं। ओके।"

इवाना की इस टिप्पणी पर ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया ने अपनी प्रवक्ता स्टेफ़नी ग्रीशम के ज़रिए चुभता हुआ जवाब दिया।

"श्रीमति ट्रंप ने व्हाइट हाउस को बैरन (उनके बेटे) और राष्ट्रपति के लिए घर बनाया है।"

 

क्यों लड़ रही हैं डोनल्ड ट्रंप की पहली और तीसरी बीवी?


छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की


"उन्हें वॉशिंगटन डीसी में रहना पसंद है और वो अमरीका की फ़र्स्ट लेडी के रूप में अपनी भूमिका को लेकर सम्मानित महसूस करती हैं। वो अपनी इस भूमिका और उपाधि का इस्तेमाल बच्चों की मदद करने के लिए करना चाहती हैं ना कि किताब को बेचने के लिए। "

"एक पूर्व पत्नी की ओर से आए इस बयान में कोई वज़न नहीं है। दुर्भाग्यवश ये ध्यान खींचने के लिए अपने आप मचाया गया शोर है।"

इवाना और मेलानिया के बीच हुई ये बयानबाज़ी अमरीका की किसी फ़र्स्ट लेडी और राष्ट्रपति की पूर्व पत्नी के बीच हुई पहली सार्वजनिक बयानबाज़ी मानी जा रही है।

ट्रंप से पहले रोनल्ड रीगन ही तलाक़शुदा अमरीकी राष्ट्रपति थे।

International News inextlive from World News Desk

 

 

International News inextlive from World News Desk