फ्लैग:- नीली बत्ती लगी कार सवारों की गुंडई

-इनोवा में थे सरकारी कर्मचारी, मतगणना ड्यूटी पर जा रहे थे

-कार में थे कारोबारी चाचा-भतीजे, घायल भी हुए और पिटाई भी हुई

KANPUR :

फ्राइडे को नीली बत्ती लगी कार में सवार सरकारी कर्मचारियों ने रोड पर जमकर गुंडई की। पहले तो उन्होंने एक कार में टक्कर मारी। कार सवार कारोबारी चाचा-भतीजे ने विरोध जताया तो उनको पीटते हुए थाने ले गए। थाने पहुंचते ही सरकारी कर्मचारियों ने चुपके से कार से नीली बत्ती उतार ली। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

फतेहपुर के बहुवा में रहने वाले वीरेंद्र गुप्ता कारोबारी हैं। उनकी भतीजी रेशू की शादी पनकी में हुई है। वो शुक्रवार को भतीजे शैलेंद्र के साथ कार से भतीजी के घर होली की मिठाई समेत अन्य सामान देने गए थे। वो वापस फतेहपुर जा रहे थे कि मोतीझील में नीली बत्ती लगी इनोवा ने उनकी कार में टक्कर मार दी। यह कार ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मनोज यादव की है, जो केडीए के अपर सचिव पीके सिंह के पास अटैच है। इस कार से शुक्रवार को शैलेश पाल, रवि यादव और नितिन त्रिवेदी मतगणना ड्यूटी पर जा रहे थे। उनका ड्राइवर बेतरतीब गाड़ी चला रहा था। इसकी पुष्टि इस बात से हो रही है कि कार से टकराते ही इनोवा के सेफ्टी बैलून खुल गए थे। जिससे वे तो बाल-बाल बच गए, लेकिन कार सवार चाचा-भतीजे घायल हो गए। इसके बाद भी वे कार सवार चाचा भतीजे की गलती बताते हुए उनको पीटते हुए थाने ले गए।