- शुरूआत में 1300 से अधिक पैसेंजर कर सकेंगे सफर

- बाद में 6 कार वाली दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, एक साथ 2 हजार पैसेंजर ले सकेगी

KANPUR: सबसे पहले कानपुर मेट्रो आईआईटी से मोतीझील तक दौड़ेगी। पहले इस रूट पर 4 कार वाली मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। जिसमें एक साथ 1300 से अधिक पैसेंजर सफर कर सकेंगे। हालांकि बाद में 6 कार वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसमें एक साथ 2 हजार से अधिक लोग ट्रैवल कर सकेंगे।

प्रॉयोरिटी सेक्शन से शुरूआत

सिटी में आईआईटी से फूलबाग होते हुए मोतीझील और सीएसए से विजय नगर होते बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रेन चलाई जानी है। आईआईटी से मोतीझील तक पहले चरण में एलीवेटेड ट्रैक व 9 मेट्रो बनाने के लिए 734 करोड़ के टेंडर किए जा चुके हैं। रिवाइज डीपीआर के मुताबिक पहले फेज के रूट में सबसे पहले 4 कार वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसमें दो ड्राइविंग ट्रेलर व दो मोटर कार (कोच) होंगे। नॉर्मल स्थिति में इनमें लगभग 610 पैसेंजर बहुत ही आराम से सफर कर सकेंगे। हालांकि अधिक भीड़ होने पर 1300 से अधिक तक पैसेंजर आ जाएंगे। लेकिन इस स्थिति ज्यादातर लोगों को खड़े होकर सफर करना पड़ेगा। क्योंकि बैठकर सफर करने के लिए 186 ही सीटें होगी। हालांकि समय बीतने और ट्रैफिक रश बढ़ने पर 6 कार वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसमें दो ड्राइविंग ट्रेलर कार, 3 मोटर कार व एक ट्रेलर कार होगी। इसकी अधिक क्षमता 2003 पैसेंजर्स की होगी। सामान्य स्थिति 930 पैसेंजर्स बहुत आराम से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसबीच में आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो ट्रेन भी दौड़ने लगेगी। सबसे ज्यादा पैसेंजर्स की संख्या सेंट्रल स्टेशन आने-जाने वाली यात्रियों की होगी। जिसकी वजह से पैसेंजर्स की संख्या भी बढ़ेगी। इसी वजह से

कैरिंग कैपेसिटी ऑफ मेट्रो रेल

4 कार मेट्रो ट्रेन-- नॉर्मल- क्रश- डेंस क्रश

सीटेड-- 186-186-186

स्टैंडिंग--424-848--1132

टोटल--610--1034--1318

6 कार ट्रेन-- नॉर्मल- क्रश-- डेंस क्रश

सीटेड-- 286- 286- 286

स्टैंडिंग--644- 1288-- 1717

टोटल-- 930-- 1574-- 2003