मंडे को हार्ट प्राब्लम के चलते कुछ टाइम से हॉस्पिटल में एडमिट पाकिस्तान के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस राणा भगवानदास का की डैथ हो गयी. पाकिस्तान की टॉप ज्यूडीशरी पोस्ट के लिए काम करने वाले जस्टिस राणा इकलौते हिंदू थे. कुछ टाइम से वो हार्ट प्राब्लम से परेशान थे और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. फाइनली 73 ईयर की एज में कल वो दुनिया से विदा हो गए. भगवानदास पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के हेड के तौर पर काम करने वाले पहले हिंदू और दूसरे नॉन मुस्लिम जस्टिस थे.
 
Rana Bhagwandas: जस्टिस राणा को 2007 में ज्यूडीशियल क्राइसेस के टाइम सुप्रीम कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस अप्वाइंट किया गया था. 2005 और 2006 के दौरान चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी के फॉरेन टुअर के टाइम पर भी भगवानदास ने उनकी जगह ने इस पोस्ट पर काम किया था. वह फरवरी 2000 से सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस थे. पाकिस्तान के फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन के प्रेसिडेंट रह चुके भगवानदास को कांस्टीट्यूशन और लॉ का एक्सपर्ट माना जाता है. उन्होंने इस्लामिक स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री ली थी. 2009 में राणा भगवानदास पाकिस्तान में फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन के इंटरव्यूज लेने वाले सलेक्शन कमेटी के भी मेंबर रहे थे.

Danish Prabha Shanker Kaneria: पाकिस्तानी क्रिकेट में दानिश कनेरिया उन चंद नामों से एक हैं जो पाकिस्तान के फेमस हिंदुओं में शामिल हैं. 2000 से 2010 के बीच पाकिस्तानी नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे दानिश टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल दोनों फारमेट से जुड़े रहे हैं. स्पिन बॉलिंग के मास्टर दानिश के नाम कई रिकॉर्डस रहे हैं. वो पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले स्पिनर और दूसरे पाकिस्तानी हिंदू रहे हैं.

Famous Hinhus in Pakistan

Anil Dalpat Sonavaria: विकेट कीपर अनिल दलपत ने पाकिस्तान के लिए कम मैचेज खेले लेकिन वो भी पाकिस्तान में रहने वाली हिंदू कम्युनिटी का एक जाना पहचाना नाम हैं. बेशक इंटरनेशनल लेबल पर अनिल ने पाकिस्तानी विकेट कीपर वसीम बारी के इंजर्ड होने पर बहुत कम वक्त के लिए पाकिस्तानी स्क्वायड को ज्वाइन किया था नेकिन वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले फर्स्ट हिंदू थे.

Deepak Perwani: अगर पाकिस्तानी एक्टर्स हिंदुस्तान में आ कर नाम कमा रहे हैं तो ऐसे में दीपक परवानी ऐसे हिंदू है जो पाकिस्तान के इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. दीपक पाकिस्तान के टॉप फैशन डिजाइनर भी हैं. स्नूकर प्लेयर नवीन परवानी के कजिन दीपक पाकिस्तानी की जानी पहचानी हिंदू सेलिब्रिटी हैं.

Naveen Perwani: क्रिकेट के अलावा एक और स्पिनर है जो पाकिस्तान में फेमस हुए हैं. ऐसा ही एक नाम है नवीन परवानी का. नवीन परवानी फेमस पाकिस्तानी हिंदू स्नूकर प्लेयर हैं. नवीन 2006 की IBSF World Championships के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले स्नूकर प्लेयर भी हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk