एंड्रायड ओएस पर है बेस्ड
एलजी Urbane में यूजर्स को 1.3 इंच की P-OLED डिस्प्ले मिलेगी. जोकि राउंड शेप में है. इसके साथ ही इस वॉच में 320 x 320 pixel का रिजॉल्यूशन मिलेगा, वही इसमें 348ppi pixel की डेन्सिटी भी मिलेगी. ऑपरेटिंग सिस्टम में यह एंड्रायड ओएस को सपोर्ट करेगी. एलजी की यह 3जी Urbane वॉच दो तरह के स्ट्रेप्स में मिलेगी. इसमें आपको लेदर और मैटेलिक स्ट्रेप्स ऑप्शन उपलब्ध होंगे. इस स्मार्टवॉच का वजन 45 ग्राम है. वहीं अगर आप इसका फ्रंट फेस चेंज करना चाहते हैं, तो यह आसानी से बदला जा सकता है.

हार्ट रेट सेंसर रखेगा ख्याल
इस स्मार्टवॉच के साइड में लगे बटन को प्रेश करने पर इसमें गूगल सर्च एक्टिव हो जाएगा. इसके अलावा इसमें माइक्रोफोन भी है, जिसकी मदद से यूजर्स वॉयस कमांड दे सकते हैं. एलजी की यह Urbane वॉच सूजर्स की सेहत का पूरा ख्याल रखेगी. इस स्मार्टवॉच के बैक साइड में हार्ट रेट सेंसर लगा हुआ है. इसके साथ ही 5 गोल्डेन डॉट्स भी हैं, जो चार्जिंग प्वॉइंट्स को रिप्रेसेंट करते हैं. इसके अलावा Urbane (3G) में accelerometer, gyroscope, compass, barometer और heart-rate monitor सेंसर भी लगे हुए हैं.

क्वॉड-कोर प्रोसेसर से है लैस
इस वॉच के प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें 1.2GHz का क्वॉड-कोर Qualcomm Snapdragon 400 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके अलावा इसमें Adreno 305 GPU भी लगा हुआ है. स्मार्टवॉच के साइड में लगे बटन को दो बार प्रेश करने पर आप नोटिफिकेशन सेटिंग मेनू में जा सकते हैं. एलजी की Urbane (3G) वॉच में 400mAh की Li-ion battery लगी हुई है.

Courtesy : Tech 2

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk