(1) डिजाइन और स्क्रीन :- कंपनी का यह सेकेंड वर्जन मोटो E काफी हद तक मोटो X के Gen 2 से मिलता-जुलता है. इसमें बैक साइड कर्व्ड डिजाइन दिया गया है. वहीं कंपनी के लोगो का साइज भी बड़ा कर दिया गया है. हालांकि इसके साइड में एक कलर बैंड लगाया गया है, जोकि काफी कलर फुल है. इसमें आपको ब्लू, येलो और पर्पल कलर ऑप्शन मिलेंगे. कंपनी का मानना है कि इस हैंडसेट के ब्लैक और व्हॉइट कलर में ये बैंड्स काफी आकर्षक लगेंगे. यह नया मोटो E 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ आया है, जबकि पहले वाले वर्जन में 4.3 इंच स्क्रीन लगी हुई थी. वहीं रिजॉल्यूशन की बात करें तो इसमें 540 x 960 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है. इसके अलावा स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 3 प्रोटेक्शन लगा हुआ है.

(2) स्टोरेज एंड प्रोसेसर :- कंपनी ने इस कैटेगरी में काफी चेंज किए हैं. इसके Gen 2 स्मार्टफोन में 1.2GHz का क्वॉड-कोर Snapdragon 410 प्रोसेसर लगाया हुआ है, जबकि इसके Gen 1 वर्जन में 1.2GHz का ड्यूल-कोर Snapdragon 200 प्रोसेसर लगा हुआ है. वहीं आपको बताते चलें कि मोटो G (Gen 2) में भी Snapdragon 400 प्रोसेसर लगा हुआ है, जोकि मोटो E (Gen 2) से कम है. इसके अलावा Gen 2 में कंपनी ने 8जीबी की इंटरनल मेमोरी लगाई है, जबकि Gen 1 में 4जीबी की थी.

(3) कैमरा और ओएस :- मोटो E में 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है. इसकी मदद से एचडी वीडियो को शूट कर सकते हैं, वहीं इसमें ऑटो फोकस सेंसर भी लगा हुआ है. इसके अलावा इस नए हैंडसेअ में कंपनी ने फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है, जोकि अच्छा नहीं है. मोटोरोला ने मोटो E के फर्स्ट वर्जन में भी फ्रंट कैम नहीं दिया था, लेकिन इस हैंडसेट का कैमरा भी यूजर्स को पसंद नहीं आएगा. हालांकि आप सेल्फी के दीवाने हैं तो यह हैंडसेट थोड़ा निराश कर सकता है. ओएस की बात करें, तो इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट ओएस लॉलीपॉप मिलेगा, जोकि फोन की परफार्मेंस को काफी बेहतर बना देगा. फिलहाल फर्स्ट टाइम एंड्रायड यूजर्स के लिए यह एक परफेक्ट फोन है.

Courtesy : Tech 2 

(1) डिजाइन और स्क्रीन :- कंपनी का यह सेकेंड वर्जन मोटो E काफी हद तक मोटो X के Gen 2 से मिलता-जुलता है. इसमें बैक साइड कर्व्ड डिजाइन दिया गया है. वहीं कंपनी के लोगो का साइज भी बड़ा कर दिया गया है. हालांकि इसके साइड में एक कलर बैंड लगाया गया है, जोकि काफी कलर फुल है. इसमें आपको ब्लू, येलो और पर्पल कलर ऑप्शन मिलेंगे. कंपनी का मानना है कि इस हैंडसेट के ब्लैक और व्हॉइट कलर में ये बैंड्स काफी आकर्षक लगेंगे. यह नया मोटो E 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ आया है, जबकि पहले वाले वर्जन में 4.3 इंच स्क्रीन लगी हुई थी. वहीं रिजॉल्यूशन की बात करें तो इसमें 540 x 960 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है. इसके अलावा स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 3 प्रोटेक्शन लगा हुआ है.

(2) स्टोरेज एंड प्रोसेसर :- कंपनी ने इस कैटेगरी में काफी चेंज किए हैं. इसके Gen 2 स्मार्टफोन में 1.2GHz का क्वॉड-कोर Snapdragon 410 प्रोसेसर लगाया हुआ है, जबकि इसके Gen 1 वर्जन में 1.2GHz का ड्यूल-कोर Snapdragon 200 प्रोसेसर लगा हुआ है. वहीं आपको बताते चलें कि मोटो G (Gen 2) में भी Snapdragon 400 प्रोसेसर लगा हुआ है, जोकि मोटो E (Gen 2) से कम है. इसके अलावा Gen 2 में कंपनी ने 8जीबी की इंटरनल मेमोरी लगाई है, जबकि Gen 1 में 4जीबी की थी.

(3) कैमरा और ओएस :- मोटो E में 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है. इसकी मदद से एचडी वीडियो को शूट कर सकते हैं, वहीं इसमें ऑटो फोकस सेंसर भी लगा हुआ है. इसके अलावा इस नए हैंडसेअ में कंपनी ने फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है, जोकि अच्छा नहीं है. मोटोरोला ने मोटो E के फर्स्ट वर्जन में भी फ्रंट कैम नहीं दिया था, लेकिन इस हैंडसेट का कैमरा भी यूजर्स को पसंद नहीं आएगा. हालांकि आप सेल्फी के दीवाने हैं तो यह हैंडसेट थोड़ा निराश कर सकता है. ओएस की बात करें, तो इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट ओएस लॉलीपॉप मिलेगा, जोकि फोन की परफार्मेंस को काफी बेहतर बना देगा. फिलहाल फर्स्ट टाइम एंड्रायड यूजर्स के लिए यह एक परफेक्ट फोन है.

Courtesy : Tech 2

Hindi News from Technology News Desk 

Technology News inextlive from Technology News Desk