नोकिया होगा गायब

एक रिपोर्ट के अनुसार, माकइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस स्मार्टफोन को तैयार कर लिया है. यह एक बड़ी डिस्प्ले वाला और अल्ट्रा थिन बेजल्स स्मार्टफोन है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी के टॉप मॉडल्स की तरह ही होंगे. इस स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि इसके लिये भी कंपनी ने किसी भी तरह का कंर्पोमाइज नहीं किया है. माइक्रोसॉफ्ट के इस डिसीजन से साफ तौर पर जाहिर होता है कि अब आने वाले समय में नोकिया नाम लगभग गायब ही हो जायेगा.

तो आयेगा विंडोज फोन

हालांकि एक रिपोर्ट का यह भी कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट के जब के तीन मॉडल Lumia 830, 730 और 735 को मार्केट में पेश होंगे, तो यह मार्केट को काफी हद तक हिट करेंगे, और इसके अलावा इन स्मार्टफोन का ब्रॉन्ड नेम फिलहाल नोकिया ही है. गौरतलब है कि जब माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया की डील हुई थी, तो इस डील के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट को 10 साल तक नोकिया का ही ब्रॉन्ड नेम यूज करना होगा. अब ऐसे में अगर माइक्रोसॉफ्ट अपने नाम से फोन लॉन्च करता है तो नोकिया का रिएक्शन कया होगा यह देखना बेहद ही दिलचस्प बात होगी. फिलहाल सूत्रों का यह भी कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज फोन के नाम से भी पेश कर सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk