आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गट ने सब बात ऑस्ट्रेलियाई रेडियो पर कही थी. सोर्सेज के मुताबिक चैंपियनशिप के लिए 2013 को सबसे अच्छा समय माना जा रहा है. टेस्ट वर्डकप करने का यह ख्याल पिछले साल दिसम्बर में ही आया था मगर आईसीसी इस बात को लेकर डाउट में थी कि इसके लिये दर्शक मिलेंगे या नही. महर माना रहा है कि तमाम मीटिंग्स के बाद आईसीसी अब टूर्नामेंट कराने को लेकर पूरी तरह श्योर है.

2013 में हो सकता है पहला टेस्ट वर्डकप

सीईओ हारून लोगार्ट ने कहा कि वह एक ऐसी लीग टेबल बनाने पर काम कर रहे हैं जो अंकों और मैच जीतने के आधार पर होगी लेकिन ड्रॉ टेस्टों के बारे में अभी कोई डिसीजन नहीं लिया गया है. लोर्गट ने कहा कि जब शीर्ष टीमों की दावेदारी की बात आएगी तो नेचुरली टेस्ट में रिजल्ट निकलने की पासिबिलिटीज भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रेजेन्ट फार्म में तो अंत तक भागीदार टीमों के बारे में अनसर्टनिटी बनी रहेगी.

2013 में हो सकता है पहला टेस्ट वर्डकप

ऑस्ट्रेलिया का इक्जाम्पल देते हुए लोर्गट ने कहा कि इस समय के प्रदर्शन के हिसाब से शायद उसे वर्ड टूर्नामेंट में जगह नहीं मिल पाए लेकिन आने वाले समय में दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन से हो सकता है कि बदले हालात में वह खेल सके.

International News inextlive from World News Desk