- आर्ट व साइंस के इंग्लिश के पेपर अलग अलग कोड में आएंगे

KANPUR: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में पहली बार कला संकाय की परीक्षाएं सुबह की पाली में कराई जाएंगी। इंग्लिश व हिन्दी के पेपर पहले एक ही मीटिंग में कराए जाते थे लेकिन इयर 2018 के बोर्ड एग्जाम में यह परिपाटी टूट जाएगी। कला संकाय के सभी पेपर सुबह की मीटिंग में कराए जाएंगे। साइंस स्ट्रीम इंटरमीडिएट के सभी पेपर शाम की पाली में कराए जाएगे।

25 हजार छात्र परीक्षा देंगे

डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि पहली बार बोर्ड ने जो परीक्षा की स्कीम बनाई है। उसमें इंटरमीडिएट कला संकाय के सभी पेपर पहली शिफ्ट में कराने की तैयारी की गई। इंग्लिश के पेपर एक साथ एक ही शिफ्ट में कराए जाते थे जो कि इस बार नहीं होगा। बोर्ड ने अलग अलग कोड के पेपर बनवाएं हैं.जिससे कोई समस्या नहीं होगी। कानपुर शहर में इस बार इंटर कला संकाय में करीब 25 हजार स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शिरकत करेंगे। इस छात्र संख्या में इंटर कृषि संकाय व वाणिज्य संकाय के छात्र शामिल हैं। कानपुर नगर में इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम में करीब 55 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।