देखकर शॉक्ड हुए लोग
जी हां आपने अभी तक काले रंग का ही कौआ देखा होगा, लेकिन हाल ही में तमिलनाडु कोयंबटूर में एक चौकाने वाला कौआ देखा गया। यह कौआ काले रंग का नहीं बल्कि सफेद रंग का है। ऐसे में इंसान क्या खुद कौए भी इसे देखकर हैरान थे। लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह सफेद रंग का कौआ देख रहे हैं। हालांकि उसके हाव-भाव से और आकार से साफ हो गया था कि यह कौआ ही है। वहीं अपनी प्रजाति में इस नए पक्षी को देखकर काले कौओं का तो पारा सातवें आसमान पर हो गया।

तमिलनाडु: कोयंबटूर में देखा गया सफेद कौआ,काले कौओं ने किया हमला

काले कौओं का पारा हाई

काले कौए इस पक्षी पर हमला करने लगे। वहीं इस सफेद रंग के कौए की जानकारी होने पर पर्यावरणविद् व विभाग भी एलर्ट हो गए है। अब वे इसे बचाने की कोशिश में जुट गए हैं। इस कौए को लेकर कोयंबटूर के निवासियों का कहना है कि अभी तक उन्होंने कभी किसी और रंग का रंग कौआ नहीं देखा था। ऐसे में सफेद रंग का कौआ देखकर वे सभी थोड़ा शॉक्ड हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई इसे देखने के लिए एक्साइटेड दिखाई दे रहा है। अब लोगों की निगाहें और ज्यादा सफेद कौए को तलाश रही हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk