कड़ी मेहनत का नतीजा
कोयंबटूर में रहने वाली पद्मिनी प्रकाश ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत अपने आप में एक मिसाल कायम की है. सामाजिक चुनौतियों और बाधाओं के सामने हार ने मानने वाली पद्मिनी इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हेडलाइंस पढ़ने के साथ ही देश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बन गई. हालांकि एंकर बनने के बाद शुरूआती दिनों में उन्हें थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन कड़ी मेहनत की मदद से उन्होंने अपने काम में महारत हासिल कर ली. एक महीने बाद ही पद्मिनी कोयंबटूर के लोटस चैनल के 7 बजे शाम की विशेष बुलेटिन का चेहरा बन गईं.

सेक्शुअल माइनॉरिटीज का निभाया साथ
कोयंबटूर के आरएस पूरम में पली-बढ़ी पद्मिनी ने एक टीवी सीरियल में भी एक्टिंग की है. उन्हें ट्रांसजेंडर होने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. जब वह बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थीं, तो ट्रांसजेंडरों के प्रति सामाजिक सोच के कारण परिवार से सारा रिश्ता-नाता तोड़ना पड़ा. इसके चलते उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. इसके बाद जब उन्होंने सेक्शुअल माइनॉरिटीज (ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन) आदि के साथ होने वाले भेदभाव, उत्पीड़न और अनय प्रकार की सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की.   

न्यूज चैनल ने की सराहना
लोटस न्यूज चैनल के चेयरमैन जीकेएस सेल्वाकुमार ने कहा,'हम पद्मिनी का हर तरह से समर्थन और सहायता कर रहे हैं कयोंकि वह बहुत ही मेहनती हैं. शुरू में ट्रायल के बाद हम समझ गये कि उनके अंदर एक अच्छी न्यूज एंकर बनने की काबिलियत है.' टीवी टॉक शो की पहली ट्रांसजेंडर होस्ट बनने वाली रोज वेकटेशन ने पद्मिनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनको पद्मिनी की काबिलियत पर कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा,'मैं जानती हूं कि वह मेहनती और मजबूत इरादे वाली है. वह दबाव का सामना करना जानती है.' आपको बता दें कि पद्मिनी अब कोयंबटूर के एक शहरी इलाके वेलकिनार में अपने पार्टनर के साथ रहती है. उन्होंने कई ट्रासंजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और अवॉर्ड भी मिले हैं.    

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk