7 जून से हुई थी शुरुआत:
वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की 7 जून से 21 जुलाई तक खेली गई थी। उस समय एक मैच 60 ओवर का खेला जाता था। जिसमें इस प्रतियोगिता में पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और ईस्ट अफ्रीका की टीमें तो दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें थीं।

इंग्लैंड भारत का मुकाबला:
इंग्लैंड में पहले दिन भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें मुकाबले उतरी थीं। जिसमें पहले इंग्लैंड ने टॉस जीता था और बल्लेबाजी की कमान संभाली थी। वहीं इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में पहली गेंद फेंकी भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने फेंकी थीं।

जब वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को हरा पहला वर्ल्‍ड कप कर लिया अपने नाम

भारत 202 रन से हारा:

पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 334 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 132 रन बना पाई थी। भारत ये मैच 202 रन से हार गया। पहले दिन के बाद बाकी टीमें भी मैदान पर कांटे की टक्कर में एक दूसरे का सामना कर रही थीं।

सेमीफाइनल में मुकाबला:
वहीं इस प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहले ग्रुप से इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें और दूसरे ग्रुप से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंची थी। जिसमें पहला सेमी फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

फाइनल जीती वेस्टइंडीज:
दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की। ऐसे में फाइनल में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जबरदस्त मुकाबला। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत हासिल की।

जब वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को हरा पहला वर्ल्‍ड कप कर लिया अपने नाम

वेस्टइंडीज दो बार जीती:
इस पहले वर्ल्ड कप के बाद से वेस्टइंडीज दूसरी बार 1979 में विश्वकप विजेता बनी। इसके बाद 1983 में इंडिया की क्रिकेट टीम, 1987 में ऑस्ट्रेलिया, 1992 में पाकिस्तान, 1996 में श्रीलंका, 1999 में ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनीं।

पांच बार जीती ऑस्ट्रेलिया:
वहीं इसके बाद लगातार दो बार और 2003, 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की। 2011 में इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता। वहीं 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

कोच बनने के लिए सहवाग ने दिया सिर्फ 2 लाइन का CV, बीसीसीआई ने दिया टका सा जवाब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk