अब उपभोक्ता चाहें तो अपना नंबर बदले बिना देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं और किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन भी ले सकते हैं.
सरकार की तरफ से गुरूवार को एक बयान में कहा कि ये सुविधा लागू की जा रही है.
वोडाफ़ोन, एयरटेल, एमटीएस, आईडिया, रिसायंस, बीएसएनएल और एमटीएलएस ने शुक्रवार से यह सुविधा देनी शुरु कर दी.
इससे आपको क्या फायदे होंगे -
1. आप शहर बदल रहे हैं तो एक नई जगह में जाने पर नया नंबर लेने की कोई ज़रुरत नहीं. एक जगह से सर्विस बंद कराइए और आपका पुराना नंबर आपका ही बना रहेगा.
https://img.inextlive.com/inext/mnp_i1_040715.jpg
2. आधार कार्ड में फ़ोन नंबर देने के बाद शहर बदलने पर आपकी चिंता भी कम हो जाएगी.
3. अब फ़ोन बदलने के साथ डाटा खोने का डर भी नहीं रहेगा. सिम के सारे नंबर आप पुराने सर्विस प्रोवाइडर को एक एप्लीकेशन दे कर प्राप्त कर सकते हैं.
4. आप दूसरे सर्किल में अच्छा नेटवर्क या सस्ते दाम वाली सर्विस चुन सकते हैं.
5. कंपनियों में भी अच्छी दरों पर पोस्टपेड और प्रीपेड सुविधाएं देने के लिए कंपीटिशन बढ़ेगा.
कुछ इलाके रहेगें महरूम
https://img.inextlive.com/inext/mnp_i2_040715.jpg
एयरटेल ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व राज्यों में सुरक्षा कारणों से यह सुविधा नहीं लागू की जाएगी.
पूरे भारत में फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 नवंबर से लागू होने वाली थी.अब उपभोक्ता चाहें तो अपना नंबर बदले बिना देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं और किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी से कनेक्शन भी ले सकते हैं.

सरकार की तरफ से गुरूवार को एक बयान में कहा कि ये सुविधा लागू की जा रही है.

वोडाफ़ोन, एयरटेल, एमटीएस, आईडिया, रिसायंस, बीएसएनएल और एमटीएलएस ने शुक्रवार से यह सुविधा देनी शुरु कर दी.

इससे आपको क्या फायदे होंगे -

1. आप शहर बदल रहे हैं तो एक नई जगह में जाने पर नया नंबर लेने की कोई ज़रुरत नहीं. एक जगह से सर्विस बंद कराइए और आपका पुराना नंबर आपका ही बना रहेगा.

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के 5 फ़ायदे

2. आधार कार्ड में फ़ोन नंबर देने के बाद शहर बदलने पर आपकी चिंता भी कम हो जाएगी.

3. अब फ़ोन बदलने के साथ डाटा खोने का डर भी नहीं रहेगा. सिम के सारे नंबर आप पुराने सर्विस प्रोवाइडर को एक एप्लीकेशन दे कर प्राप्त कर सकते हैं.

4. आप दूसरे सर्किल में अच्छा नेटवर्क या सस्ते दाम वाली सर्विस चुन सकते हैं.

5. कंपनियों में भी अच्छी दरों पर पोस्टपेड और प्रीपेड सुविधाएं देने के लिए कंपीटिशन बढ़ेगा.

कुछ इलाके रहेगें महरूम

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के 5 फ़ायदे

एयरटेल ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व राज्यों में सुरक्षा कारणों से यह सुविधा नहीं लागू की जाएगी.

पूरे भारत में फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 नवंबर से लागू होने वाली थी. बाद में दूरसंचार विभाग ने इसी साल 5 मई को इसकी अवधि दो महीने और बढ़ा दिया था.


Interesting News inextlive from Interesting News Desk