पांच कंपनियों ने दिया प्रेजेंटेशन, अ‌र्द्धकुंभ और स्मार्ट सिटी का काम होगा साथ

ALLAHABAD: अ‌र्द्धकुंभ मेला 2019 की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट शुरू होगा। इसके लिए सोमवार को पांच कंपनियों ने फाइनल प्रेजेंटेशन दिया। अब एक-दो दिन में ये तय हो जाएगा कि इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का काम कौन सी एजेंसी करेगी।

इन्होंने दिया पे्रजेंटेशन

हैदराबाद की आर्वी आर्किटेक्ट इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट, एजिस, नई दिल्ली की आईपीई ग्लोबल-9, गुड़गांव की केपीएमजी एवं लुइस बर्जर के साथ ही नोएडा की हास्कोनिंग डीएचबी एवं आर्नेस्ट/यंग कंपनी को फाइनल प्रेजेंटेशन के लिए सलेक्ट किया गया था।

कई मुद्दों पर की गई चर्चा

गांधी सभागार में कमिश्नर डा। आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी संजय कुमार, एडीए वीसी भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया व यूईएस के विशेषज्ञ अवधेश कुमार गुप्ता के सामने स्मार्ट सिटी प्लान को प्रेजेंट किया गया। कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी प्लान में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इंफारमेशन सिस्टम, सिटी सर्विलांस, सोलर पॉवर के प्रयोग, आधुनिक सुविधाओं के विकास, इलाहाबाद से अन्य स्थानों की कनेक्टिविटी, सुगम यातायात, क्राउड मैनेजमेन्ट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की।